रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़..हर हर महादेव से गुंजा मंदिर परिसर..सुबह चार बजे मंदिर का खोल दिया गया था पट.. मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद ब्यवस्था
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी..सुबह तीन बजे से कतार में लग कर महिला,पुरुष,बच्चे बाबा का जलाभिषेक कर रहे है..जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.सरैयागंज टावर से मंदिर तक श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हए है.. हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.. गरीबनाथ धाम में अलसुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए आस्था की जनसैलाब उमड़ी है.. जय जय शिवशंकर हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है..भीड़ को देखते हुए पुलिस और स्वयं सेवकों को लगाया गया है..पूरे दिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलाभिषेक करेंगे..मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओ के लिए मंदिर का पट सुबह तीन बजे खोल दिया गया..भक्त दिनभर जलाभिषेक कर सकेंगे..सुबह से अभी तक 80 हजार श्रदालुओ जलाभिषेक कर लिए.. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान है..
बाइट पंडित अभिषेक पाठक




