:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय -बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार जब युवक सोकर नहीं उठा तो उनके पिता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद पिता ने स्थानीय लोग एवं भाई की मदद से दरवाजा को तोड़ा तो देखा की युवक फंदे में लटका हुआ है। जिसके बाद कोहराम मच गया और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दी गई। मौके पर बछवाड़ा पुलिस ने पहुंचकर तहकीकात करते हुए फंदे में लटके युवक को नीचे उतारकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भिजवाया। मृतक की पहचान बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 6 मरांची गांव निवासी प्रहलाद ईश्वर के 25 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है। मृतक दो भाई हैं जिसमे यह छोटा भाई था और बड़ा भाई दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं और यह गांव में ही बिजली मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। ईधर आत्महत्या के कारण का पता करने में पुलिस जुटी है!
बाइट – प्रहलाद ईश्वर




