संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचनपुर कचरा मे एक युवक की संदिग्ध हालात मौत हो गयी। मृतक के पत्नी ने घरेलु विवाद मे फाँसी से लटक कर आत्महत्या करने की बात कहीं है। जबकि मृतक के भाई ने सुसराल वालो पर पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। हाँलाकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई मे जुटी है। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हसन चक माखड़ चौक वार्ड 04 निवासी उपेंद्र मल्लिक के 25 वर्षीय पुत्र अमित मल्लिक के रूप मे हुई है। मृतक सौरबाजार नगर पंचायत मे सफाई कर्मी के रूप मे कार्य किया करता था। मृतका कि शादी दो वर्ष पहले हुई थी और वह सुसराल मे घर जमाई के रूप मे रहता था। मृतका के पत्नी कल्पना के अनुसार शुक्रवार को घर लौटा और घरेलु विवाद मे उसने फाँसी लटक कर आत्महत्या कर लिया। जबकि मृतक के बड़े भाई अमर मल्लिक ने बताया कि मेरा भाई सुसराल मे रहता था और शुक्रवार को गांव आया। जंहा परिवार वालो से मुलाकत कर दोपहर 3 बजे वापस चला। देर शाम उसके सुसराल से फोन कर जानकारी दी गयी कि उसने फाँसी लगा कर खुदख़ुशी कर लिया है। लेकिन ज़ब सुसराल पहुंचे तो मेरा भाई शव नीचे मे पड़ा था और मेरे भाई के पैर हाथ के अलावे पीठ मे मारपीट के जख्म मौजूद है और गले मे फाँसी लगा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
BYTE :- मृतक के बड़े भाई अमर मल्लिक।