रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
देशी कट्टा, सिक्सर, एक बाइक एवं मोबाइल के साथ दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी जिले के लदनीयां थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, तीन एंड्रॉयड मोबाइल के साथ धर दबोचने में सफलता पाई है। इस मामले को लेकर जयनगर डी एस पी विप्लव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है की बरिए पदाधिकारी के निर्देश पर लदनीयां थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के योगिया धौरी पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति जो संदिग्ध दिखाई दे रहा था, जिसे रुकने के लिए इशारा दिया गया तो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे चेकिंग के दौरान मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों पकड़े गए का तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। दोनों से बारी बारी से नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश सिंह, 27 वर्ष, पिता बिहारी सिंह, गांव औरही, थाना बाबूबरही, जिला मधुबनी के रूप में बताया। जिस के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। वही दूसरे अपराधी ने अपना नाम पता उमेश मुखिया, 26 वर्ष, पिता सूबे मुखिया, गांव कविलाशा, थाना लदनीयां, जिला मधुबनी के कमर से एक देशी सिक्सर बरामद किया गया। हथियार को लेकर पुछे जाने पर दोनों ने बताया है कि ये हथियार नेपाल से लाकर भारत लाकर बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार महेश सिंह के विरुद्ध पूर्व से भी दो मामले लदनीयां थाना में दर्ज है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कार्रवाई में सामिल कार्तिक कुमार अपर थाना अध्यक्ष लदनीयां, सिपाही ललित उरांव, सिपाही नितीश कुमार, चौकीदार मोहम्मद आलम परवाना, चौकीदार महेश पासवान, चौकीदार शशिरंजन तिवारी थें।