रिपोर्ट – मनोज कुमार!
बेतिया नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में भड़के सांसद और MLC, बैठक छोड़कर निकले बाहर, महिला सुरक्षा पर राजद MLC ने सरकार पर उठाए सवाल बता दे कि बेतिया में नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में हुए हंगामा पर बीजेपी सांसद संजय जयसवाल और राजद MLC इंजीनियर सौरभ कुमार भड़क गए और बैठक छोड़कर निकल गए, बैठक में पार्षदों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में बेतिया नगर निगम एक ऐसा नगर निगम है, जहां महिला वार्ड पार्षद के पति को, बेटे को, परिवार के लोगों को दर्शक के तौर पर सामान्य बोर्ड की बैठक में बैठाया गया है, नगर निगम की बैठक दर्शकों की उपस्थिति में चल रही है, बेतिया नगर निगम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिला आरक्षण पूरी तरह से फेल है, नगर आयुक्त को खुद पता नहीं है कि इस बैठक में किसे बुलाया गया है और किसे नहीं, नगर आयुक्त से मेरे द्वारा जरूरी कागजों की मांग की गई लेकिन उनके पास वह उपलब्ध नहीं है, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने मेयर गरिमा देवी सिकारिया के पति और वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया पर हमला करते हुए कहा कि नगर आयुक्त को प्रोसिडिंग की कोई जानकारी नहीं है, सारी गतिविधि एक व्यक्ति चलाता है, नगर निगम के मंत्री और अपर मुख्य सचिव को मैं पत्र लिखकर इसकी शिकायत करूंगा, राजद MLC इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा कि यह अद्भुत नगर निगम है, जो भी पास निर्गत करना है, उस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है, किस नियम से पार्षदों के परिवार वालों को ही बैठक में दर्शक के तौर पर बुलाया गया है, बैठक में जो भी निर्णय लिया जा रहा है उसकी प्रतिलिपि किसी भी सदस्य को नहीं भेजा जा रहा है, सांसद, विधायक को आज तक किसी भी प्रोसिडिंग की कॉपी तक नहीं भेजी गई, इस दौरान राजद MLC इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा की नगर निगम की मेयर अपने कार्यालय में आने के लिए सुरक्षा मांग रही है, यह हास्यप्रद है, नीतीश सरकार की सुशासन पर राजद MLC इंजीनियर सौरभ कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज मेयर अपने कार्यालय में आने के लिए सुरक्षा मांग रही है, यह देश का अजूबा नगर निगम है, जहां सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नगर आयुक्त के पास किसी भी योजना का रिकॉर्ड नहीं है, मैं आने वाले सदन में इस पर सवाल जरूर करूंगा। बता दें कि 17फरवरी को दो पार्षदों में जमकर मारपीट हुई थी जिसके बाद मेयर ने पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी को पत्रकार किया था कि कभी भी नगर निगम में कोई अनहोनी हो सकती है जिसको लेकर नगर निगम पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी वही बैठक में भी जमकर हंगामा हुई है Byte मेयर गरिमा देवी शिकारिया
Byte सांसद संजय जायसवाल Byte __MLC सौरभ चौधरी Byte उप मेयर गायत्री देवी