लूटपाट करने घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी पिता पुत्र को मारी गोली, दोनों की हालत नाजुक!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास स्थित एक घर में मध्य रात्रि लूटपाट के उद्देश्य से घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी के विरोध करने पर गृहस्वामी पिता पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जख्मी पुत्र सुंदर कुमार ने बताया कि वह, पिता छोटे लाल यादव ओर मेरी बहन खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोए थे। मेरी मां अपने मायके गई हुई है। इसी दौरान लगभग 12 – 1 बजे रात में खटखट की आवाज सुनाई दी तो बहन ने मुझे आवाज दिया। मैं जैसे ही उठ कर गेट खोला चार की संख्या में अपराधी घुसा और बोला जो हल्ला मत करो जो है दे दो। मैने विरोध कर हल्ला मचाया तो पापा भी बाहर निकले। हम लोग उसको पकड़ने का प्रयास किए तो बाहर में खड़े दो अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक गोली मेरे पिता के पैर में लगा और दूसरा गोली मेरे सीने में लगा है। जिसके बाद सभी अपराधी भाग गए।

BYTE :- जख्मी पिता छोटेलाल यादव।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें