पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं से जिले के लोग पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। रास्ते के विवाद को लेकर जहानाबाद के बिशुनगंज थाना के कोईरी बिघा गांव में एक व्यक्ति को लाठीडंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है ।मृतक के परिजनों के द्वारा शव के साथ विष्णुगंज जहानाबाद सडक मार्ग को जाम कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। लोगों का कहना है कि पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद थाना ले जाकर छोड़ दिया । परिजन पुलिस के इस कार्रवाई से काफी आक्रोशित नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशुनगंज थाना के कोईरी बीघा गांव में अरविंद यादव नामक अधेड़ व्यक्ति रास्ता को लेकर पास के हीं रहने वाले अपने पड़ोसी से लड़ाई झगड़ा कुछ दिन पूर्व हुआ था। इसके बाद दो दिन पहले मौका पाकर अरविंद यादव के पड़ोसी ने अरविंद यादव को अचानक घेरकर लाठी डंडे से इस कदर पिटाई किया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल अरविंद यादव को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान अरविंद यादव की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर काफी देर तक बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है। मृतक के परिजन का कहना है कि अरविंद यादव का पुश्तैनी जमीन था जिस पर पड़ोसी रविंद्र यादव एवं उसके परिवार के लोगों ने जबरन जमीन को हथियाना चाह रहे थे ।जिसका अरविंद यादव विरोध कर रहा था। इस मामले को लेकर अरविंद यादव की जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर से रविंद्र यादव एवं उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट किया। मारपीट में अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज कराया जा रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में अरविंद के परिवार के एक सदस्य अनुज यादव भी घायल हो गया है इस संबंध में थाना के प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रास्ता के विवाद को लेकर अरविंद यादव को उसके पड़ोसी रविंद्र यादव एवं उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा मारपीट किया गया है। मारपीट की इस घटना में अरविंद घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। अब सवाल यह उठता है कि जब मारपीट की इस घटना में चार लोगों को पुलिस हिरासत में दो दिन पूर्व लिया था उन लोगों को पुलिस के द्वारा कैसे छोड़ दिया गया यह पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है। इस घटना को लेकर फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है जिसे देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है। बाइट शोभी यादव, परिजन
बाईट अनुज यादव घायल, परिजन
बाईट राजकुमार राय ,वनावर थाना अध्यक्ष