रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जयनगर ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सक्रिय डकैत गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में हथियार, गोली, मोबाइल फोन एवं एक बाइक भी बरामद की गई है।
पिछले कुछ समय से उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि नेपाल में छिपा एक डकैत गिरोह भारत में आकर चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर गिरोह को पकड़ने की रणनीति तैयार की गई। इसी दौरान
दिनांक 17 फरवरी 2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ये गिरोह पुनः भारत में प्रवेश करने की योजना बना रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने तत्काल सत्यापन एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षक सामान्य भगवान सहाय मीना के नेतृत्व में एक टीम को सीमा स्तंभ संख्या 277/01 से 277/02 के बीच तैनात किया गया।
कुछ देर बाद नेपाल की ओर से दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए। एसएसबी टीम द्वारा रोकने के प्रयास पर वे भागने लगे, लेकिन त्वरित घेराबंदी कर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया गया। दूसरी बाइक से दो अपराधी नेपाल की ओर भाग निकला।
बरामद सामान:
गिरफ्तार अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
• एक देशी कट्टा
• एक कंट्री मेड सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल
• एक मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस
• एक मोबाइल फोन
• एक मोटरसाइकिल
इस संबंध में नेपाल पुलिस के एसपी श्री निर्मल खड्का से संपर्क किया गया, जिनके निर्देशानुसार नेपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
कमांडेंट का बयान:
इस कार्रवाई पर कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने एसएसबी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता बल की सतर्कता, उत्कृष्ट खुफिया तंत्र एवं टीमवर्क का परिणाम है। इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में लूट व डकैती जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। एसएसबी बल सीमावर्ती सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता से कार्य करता रहेगा।