रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नसरतखानी मोहल्ले में चुन्नीदेव प्रसाद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली! घटना सोमवार के दोपहर बाद की बताई जाती है। सूचना पर ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय युवक ने आत्महत्या की उस समय उसके घर में कोई नहीं था । मां और भाई कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज गए हुए हैं। पिता भी घर में नहीं थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आत्महत्या के बाद सबसे पहले एक लड़की पहुंची थी जो उसकी प्रेमिका बताई जाती है। जो तारापुर की रहने वाली बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की ने ही युवक का फंदा चाकू से काटा है और इसकी सूचना मृतक के छोटे भाई को देने की बात कही जा रही है। इसके बाद वह घटना की जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय थाना पहुंची थी। जहां उसने बताया कि मैं लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। उसने आत्महत्या कर ली है। उसने जब विश्वविद्यालय पुलिस को घटनास्थल के बारे में बताया तो उसे वहां की पुलिस ने ललमटिया थाना पहुंचाया ।वहीं स्थानीय लोगों को कहना है कि दो युवक भी काला पॉलीथिन लेकर आया था। जिसे हम लोग नहीं पहचानते हैं। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन,आत्महत्या में प्रयोग किया गया रस्सी और चाकू को जब्त किया है। इधर घटनास्थल पर पहुंचे पिता चुन्नी देव सिंह ने बताया कि मेरे बेटे संदीप को लड़की ने मार दिया है।वह किसी लड़के को साथ लेकर आई थी।लड़की को नहीं पहचानते हैं। हमको सूचना मिली तो हम घर पहुंचे। वहां देखें कि मेरा बेटा मर चुका है।