भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

.-

पटना, 17 फरवरी। भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 37वीं पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें याद किया गया।

कार्यालय मंत्री डॉ. प्रवीण राय पटेल ने इस मौके पर कहा कि उनका जीवन सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में हमेशा स्मरणीय रहेगा। नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें भारत रत्न मिलना इस बात की गवाही है कि उन्होंने दलित और पिछड़ों के मसीहा के तौर पर कितना बड़ा काम किया था, जिसे कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा नकारा ही है।

मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हमेशा अंतिम पायदान पर बैठे लोगों का ख्याल रखते थे। उनसे प्रेरणा मिलती है कि समतामूलक समाज बनाने की दिशा में किस तरह मजबूती से आगे बढ़ा जाए।

कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में शिवनारायण महतो, डॉ. प्रवीण राय पटेल, अरविंद शर्मा, ज्ञान प्रकाश ओझा, संतोष पाठक, राजीव रंजन, सुरेंद्र तिवारी, रूपनारायण मेहता, आनंद पाठक, मुकेश शास्त्री, पुरूषोत्तम जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें