रिपोर्ट- रवि शंकर अमित!
(विशेष संवाददाता)
इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय जिले से सामने आ रही है जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर ट्रांसफार्मर आ गिरा, जिससे 7 लोग दब गए,10 मिनट तक सभी लोग इस ट्रांसफार्मर के नीचे दबे रहे, स्थानीय लोग भी करंट के चपेटe आने के डर से मदद नहीं कर पा रहे थे, ज़ब लोगों क़ो पता चला की बिजली नहीं है फिर फिर सबको अस्पताल ले जाया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 15 से 20 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे, सभी शेखपुरा के लिए जा रहे थे, प्राथमिक सूचना के अनुसार बेगूसराय के सिमरिया से मुंडन करवा कर सभी लोग शेखपुरा जिले के हथियामा गांव जा रहे थे, इसी दौरान बड़हिया बाईपास में एनएच पर सड़क किनारे जर्जर अवस्था में पोल पर टिका हुआ ट्रांसफार्मर ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरा जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका बड़हिया पीएचसी में इलाज जारी है, कुछ को रेफर करने की भी तैयारी की जा रही है!
बाइट – स्थानीय व परिजन