:- रवि शंकर अमित!
-मोकामा के हाथीदह में शौच करने गए एक बुजुर्ग की गंगा किनारे कीचड़ में फंसकर मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार घंटों कीचड़ में फंसे रहने से बुजुर्ग की मौत हुई है, हाथीदह के अपर थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मृतक प्रतिदिन यहां आते थे, नित्य कर्म और स्नान आदि करते थे इसी क्रम में शौच के बाद वह गंगा स्नान के लिए पानी में जा रहे थे कि कीचड़ में फंस गए और घंटो फंसे रहने से उनकी मौत हो गई, मृतक की पहचान 68 वर्षीय विनोद दास उर्फ विनो दास के रूप में हुई है! मौके पर उपस्थित हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने मृतक के परिजनों क़ो अंतिम क्रिया के लिये तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की!
वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था!
बाइट – राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अपर थानाध्यक्ष हाथीदह
बाइट – मृतक का भाई