दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार
हादसे का लाइव CCTV फुटेच आया सामने ,अनियंत्रित्र कार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की गम्भीर स्थिति में चल रहा इलाज, वही गाड़ी चालक के भाई हादसा की खबर सुन कर हार्ड अटेक हुआ मौत, पुलिस ने कार को किया जब्त
दरभंगा जिले के कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित कार के कहर ने दो लोगों को रौंद दिया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरी महिला का गम्भीर स्थिति में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सहित नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती करवाया है। फिलहाल टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना के बाद पूरे मुहल्ले के लोग वाहन मालिक प्रति आक्रोशित है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही वाहन चालक के भाई अमरनाथ भंडारी की भी मौत सदमे से हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मृतक छितन सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
मृतक की पहचान भठियारिसराय निवासी छीतन सहनी 65 वर्ष रूप में हुई है। जबकि घायल महिला की पहचान राधा देवी के रूप में कई गई है। घायल महिला का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। इन सारी घटनाओं के बीच एक दूसरे व्यक्ति प्रेमनाथ भंडारी की मौत सदमे के कारण हो गई है। दूसरा मृतक दुर्घटनाग्रस्त वाहन मालिक के भाई बताया जा रहा है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि स्थानीय स्कॉर्पियो मालिक अमरनाथ भंडारी ने नई स्कॉर्पियो खरीदकर दोनार से नाका नंबर 5 वाली सड़क पर अहले सुबह कार को चलाना सिख रहे थे।इस दौरान सिख रहे चालक ने नियंत्रण के कारण दो लोगों को रौंदते हुए स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकड़ा गई। इससे पूरे मुहल्ले में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश के बीच स्कॉर्पियो चला रहे वाहन मालिक ने किसी तरीके से जान बचा कर निकल गया।
बाइट
1 ,राजकुमार सहनी ,मृतक के रिश्तेदार
2 , शिव शंकर सहनी ,घायल महिला का बेटा
3 ,राहुल कुमार ,थाना अध्यक्ष कोतवाली थाना