रिपोर्ट- अनंत कुमार!
बेगूसराय में एनडीए घटक दल के नेताओं की एकदिवसीय सुनियोजित बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शामिल हुए ।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में घटक दल के तमाम पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता दिखे साथ ही मंच पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई सारी बयान बाजी की गई ।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने एक भ्रष्ट तंत्र में आकंठ डूबी हुई शासित शासन को समाप्त किया है ।वही चीज बिहार में भी होगी।एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी, जदयू, हम, लोजपा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में हम तमाम घटक दल के जो नेता है कार्यकर्ता है मेहनत के बदौलत जनता का प्यार अपने पक्ष में वोट के रूप में करेंगे और 225 सीट जीतकर इतिहास रचेगा एनडीए। राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा। यह आधुनिक बिहार है जिसमें बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तरक्की कर रही है ।वहीं केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और दोनों मिलकर सशक्त ,समृद्ध ,समुचित व्यवस्था को बनाने के लिए सदैव कार्यरत है।
बाइट – दिलीप जायसवाल