बिहार के खिलाड़ियो ने रचा इतिहास  पुरुष खो-खो टीम ने खेल महाकुंभ मे दूसरा स्थान हासिल किया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

खेल महाकुंभ की खो-खो प्रतियोगिता में बिहार ने उपविजेता की उपलब्धि हासिल की। वही पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश चैंपियन बना। सेक्टर10 में खेल महाकुंभ खो _खो का फाइनल बिहार और उतर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग मे उतर प्रदेश ने 24 -18 के अन्तर से बिहार प्रांत को हराया। टीम के कप्तान मनीष कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मिल कर कृतिमान को प्राप्त किया है टीम में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल थें जिसमें अविनाश कुमार, जीतेंद्र कुमार, रोहन कुमार, अंशू कुमार, अंकित कुमार, सतीश कुमार चौधरी, अनुज कुमार, रंजन कुमार, आकाश कुमार, कर्ण कुमार, राजू कुमार और टीम प्रभारी काजू कुमार ( राष्ट्रीय खो -खो ) खिलाड़ी वहीं प्रखंड बिहटा के प्रखंड कॉर्डिनेटर बबलु कुमार ने मनीष कुमार को पौधा देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें