लखीसराय- डीएम एसपी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

– लखीसराय। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में डीएम -एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार,नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च जिला मुख्यालय से निकलकर पुरानी पोस्ट, आफिस रोड, स्टेशन रोड, बड़ी दरगाह,छोटी दरगाह समेत विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए शहीद द्वार पर समाप्त हुई। इस दौरान डीएम -एसपी ने आम जनता से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में शब-ए-बरात संपन्न कराने की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख स्थलों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व जवानों की तैनाती की गई है।

बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।

Leave a Comment

और पढ़ें