रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल:- मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सुपौल जिला में प्रगति यात्रा एवं समीक्षात्मक बैठक में वीरपुर अनुमंडल अन्तर्गत अवर निबंधन कार्यालय की स्थापना कराए जाने की घोषणा की गयी थी। उक्त के आलोक में आज कौशल कुमार, जिलाधिकारी सुपौल द्वारा अवर निबंधन कार्यालय हेतु भवन के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, वीरपुर, विकास कुमार कर्ण, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुपौल, अनन्त कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, वीरपुर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल, जिला अवर निबंधक, सुपौल, संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य उपस्थित थे।