रिपोर्ट- मिथुन कुमार!
: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के मध्य विद्यालय अस्थावां में चाकूबाजी की घटना घटी है। इस चाकूबाजी की घटना में आठवीं क्लास का छात्र विकास कुमार गंभीर रूप जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल लाया गया है। जख्मी छात्र विकास कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर के सीढीयो पर बैठकर गांव के सन्नी कुमार और एवं उसके अन्य सहयोगी सिगरेट पी रहे थे। छात्र विकास कुमार ने जब बदमाशों को सिगरेट पीने से मना किया गया तो बदमाशों ने छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अब सवाल या उठता है कि स्कूल में पठन-पाठन के वक़्त बदमाश स्कूल में कैसे प्रवेश कर सीढ़ियों पर बैठकर सिगरेट पी रहे थे। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि स्कूल का पिछला हिस्सा टूटा होने के कारण अक्सर बदमाश स्कूल परिसर में घुसकर नशे का काम करते हैं यहां पर नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा होता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल का पिछला हिस्सा दीवार टूटने के कारण असामाजिक तत्व स्कूल के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
बाइट।प्रधानाध्यापक
बाइट।छात्र
मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा