रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
हादसाः घर में लगी आग मामा व भांजी जिंदा जले
बिहार/मुजफ्फरपुर
कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक मोहल्ले में देर शाम करीब 6.30 बजे घर में लगी आग में मामा-भांजी जिंदा जल गए। लोगों ने किसी तरह घर में फंसे पत्नी और बेटे को निकाला। कई घंटे के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। एफएसएल की टीम ने जांच के लिए घटनास्थल को सील कर दिया है।
डीएसपी (पश्चिम) अभिषेक आनंद ने बताया कि आग में जलकर मोतीपुर के बतरौल निवासी मिथिलेश पटेल (35) और उसकी पनसलवा निवासी भांजी शालू कुमारी (14) की मौत हो गई। मिथिलेश की पत्नी मीरा देवी (30) और उसके पुत्र मयंक कुमार (7) को बचाकर निकाला गया है।
मिथिलेश परिवार के साथ वीरपुर निवासी जितेंद्र शाही के दो मंजले मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह कांटी में अमरदीप पेट्रोल पंप पर काम करता था।
पुत्र मयंक ने बताया कि शाम में मां चाय बना रही थी। थोड़ी दूरी पर पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे। इसी दौरान अचानक भभक के साथ आग पकड़ ली। पापा बाथरूम की ओर भागे। इधर,गैलन की आग तेज हो गई। शालू दीदी कमरे में थी। आग तेज हो गई तो पड़ोस में रहनेवाले सुमित भैया ने हमलोगों को खींचकर निकाला। शालू दीदी और पापा अंदर ही फंस गए। दोनों की जलकर मौत हो गई।
बाइट:- अजित कुमार पूर्व मंत्री व BJP नेता
बाइट :- अभिषेक आनंद डीएसपी वेस्ट
बाइट :- स्थानीय