पंकज कुमार जहानाबाद ।
प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 14 फरवरी को जहानाबाद जिले के विभिन्न जगहों पर पहुंचने वाले हैं। ऐसी स्थिति में जहानाबाद जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क मलह चक रोड का जो स्थिति है वह बेहद ही जर्जर है ।इस इलाके के लगभग आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों का मलहचक रोड से आना जाना है। लोगों का कहना है कि काश मुख्यमंत्री मलहचक रोड होकर आते तो इस सड़क मार्ग का कायाकल्प हो जाता ।लगभग 16 वर्ष पूर्व इस सड़क का पीसीसी ढलाई किया गया था जो अब बेहद ही जर्जर पिछले कुछ वर्षों से बना हुआ है ।जहानाबाद जिले के तमाम शिक्षण संस्थान लगभग इसी सड़क मार्ग में है। इस सड़क मार्ग से होकर छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में आते जाते हैं। जो प्राय: दुर्घटना के शिकार भी होते हैं लेकिन मोहल्ले वासियों के लाख गुहार के बाद भी जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर अब तक किसी प्रकार का कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है। जिसका नतीजा है कि यह सरकार सड़क दिन प्रतिदिन और भी जर्जर होती जा रही है ।जहानाबाद जिले के विभिन्न मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर सरकारी एवं गैर सरकारी कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है। सड़क से होकर प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे साइकिल एवं बाइक से स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुजरते हैं। कई स्कूली वाहन भी इस सड़क से गुजरते हैं सरकारी बाबुओं की गाड़ी भी सड़क मार्ग से प्रतिदिन गुजरती है। जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाले प्रदेश के सुशासन बाबू की सरकार के मुखिया जहानाबाद जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचने वाले हैं जहानाबाद जिले में विभिन्न जगहों पर उनका भ्रमण का कार्यक्रम है। जिला मुख्यालय में भी वे भ्रमण करने वाले हैं ।ऐसी स्थिति में अगर मुख्यमंत्री का आगमन मलहचक रोड से भ्रमण होता तो काश इस सड़क का कायाकल्प हो जाता ।आपको बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व नगर परिषद जहानाबाद के द्वारा इस सड़क मार्ग का निविदा निकाली गई थी ।उसके बाद उस निविदा को कैंसिल कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक इस सड़क को अपने हालात पर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण इस मलहचक सड़क से लाभान्वित होने वाले हजारों की संख्या में जो घर में रहने लोग हैं वह काफी मायूस हैं। कई बार जिलाधिकारी के पास भी सड़क के मरम्मती को लेकर गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया जा सका है। मोहल्ले के लोगों ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग जनप्रतिनिधि हो या फिर जिला प्रशासन के पदाधिकारी सभी के पास अपनी गुहार लगाकर थक चुका हूं ।ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग कर रहा हूं कि जिला मुख्यालय में भ्रमण के दौरान मलहचक रोड से अगर भ्रमण करते तो जामिनी स्तर पर क्या विकास हुआ है इसका पता लग जाता। मोहल्ले के लोगों ने कहा है कि अगर हम लोगों के बातों पर जिला प्रशासन या फिर सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ध्यान नहीं देते हैं तो आने वाले दिनों में हम लोग आंदोलन भी सड़क मरम्मती को लेकर करेंगे। इस मलहचक सड़क से मलहचक के अलावे शांति नगर, कर्पूरी नगर, श्याम नगर ,लोक नगर, बाबा नगरी, रामगढ़ समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं इस सड़क मार्ग पर गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, जिला नियोजनालय कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय अनुग्रह नारायण महाविद्यालय जैसे सरकारी कई संस्थान हैं। इसके अलावा कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान में इसी सड़क मार्ग पर हैं लेकिन सड़क की दुर्दशा पर अब तक ध्यान नहीं दिया जाना इस इलाके के लोगों के लिए विडंबना ही है।