रिपोर्टर– राजीव कुमार झा
मधुबनी के एस पी योगेंद्र कुमार ने बेनीपट्टी थाना मे पदस्थापित थानेदार सह प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को हटा दिया है। इसी के साथ ही निलंबन की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एक ए एस आई मुकेश कुमार , हवलदार रणजीत कुमार , सिपाही बिक्रम कुमार ,चौकीदार सुरदीप मंडल,चौकीदार सुरेश पासवान को निलंबित कर दिया है।
मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने की चल रही तैयारी ,
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज आएंगे बेनीपट्टी के कटैया गांव ,
पुलिस पिटाई से घायल मोहम्मद फिरोज से करेंगे मुलाकात।
मोहम्मद फिरोज, गांव कटैया ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर लगाया था मारपीट कर घायल करने का आरोप।
बताते चले कि बीते 30.01.2025 को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव का मोहम्मद फिरोज, पिता-मोहम्मद युनुस, ने बेनीपट्टी थाना के विरूद्व वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था।
मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मोहम्मद फिरोज दिनांक-01.02.2025 को पुलिस कार्यालय, मधुबनी में आकर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से मिलकर आप बिती सारी बात बतायी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), रश्मि मधुबनी को जाॅचकर करवाया। जिसमें उपाधीक्षक(मुख्यालय), मधुबनी ने सी0 सी0 टी0 भी0 फूटेज की जांच की बेनीपट्टी थाना के पुलिस अधिकारी ,कर्मी, मोहम्मद फिरोज एवं अन्य साक्षी का बयान लेकर जाॅच रिर्पोट मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने एस पी योगेंद्र कुमार को समर्पित की
जिसके बाद प्रथम दृष्टया सहायक अवर निरीझक मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही-557 विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान एवं चौकीदार सुरदीप मंडल बेनीपट्टी थाना को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पुलिस केन्द्र, मधुबनी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। वही प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव गुप्ता को थानाध्यक्ष, बेनीपट्टी थाना से स्थानांतरित करते हुए पुलिस कार्यालय, मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
मामले को लेकर राजनीतिक रंग भी दिया जाने लगा है।
राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बेनीपट्टी के कटैया गांव आएंगे और पिटाई से घायल मोहम्मद फिरोज से मिलेंगे इसको लेकर बड़ी संख्या में जिले भर के राजद नेता बेनीपट्टी के कटैया गांव में इकट्ठा होने लगे हैं। वहीं पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं।