रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें विकास का मतलब ही नहीं पता। उन्होंने कहा, “जब बिहार में बाढ़ आती थी, तो लालू जी कहते थे कि मछली आएगी, गरीब खाएगा, इससे ठीक होगा। रोड बनाने की बात आती थी, तो कहते थे कि रोड बन जाने से वोट कौन देता है?”
नीतीश कुमार को दिया नया नाम
ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि “वो कैसे व्यक्ति हैं, जो बाढ़ के समय खुद अनाज बांटते थे। उस समय लोग उन्हें ‘कुंटलिया बाबा’ कहते थे, क्योंकि वो खुद राहत सामग्री बंटवाते थे।”
बजट पर तेजस्वी को घेरा
तेजस्वी यादव द्वारा बजट को ‘पुराना पैकेजिंग’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा, “उन्हें आर्थिक पैकेज और विकास का मतलब ही नहीं पता। आर्थिक पैकेज का मतलब होता है – एयरपोर्ट का विस्तार, IIT का विस्तारीकरण। लेकिन तेजस्वी को तो बजट जुमलेबाजी लगता है, क्योंकि उनके शब्दकोश में विकास नाम की कोई चीज नहीं है।”
TMC के प्रचार पर भी प्रतिक्रिया
दिल्ली चुनाव में TMC नेताओं के प्रचार पर ललन सिंह ने कहा, “प्रचार करने दीजिए, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।”
ललन सिंह ने नीतीश कुमार का नया नामकरण कर दिया
तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव पर बजट को लेकर सबसे बड़ा हमला
दिल्ली चुनाव पर ललन सिंह का बयान