JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज— “अब खेतों में बिजली के पोल दिख रहे होंगे!”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार!

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव खेत में गए होंगे, तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा लगाए गए बिजली के पोल जरूर दिखे होंगे, जो किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी जी, आपने किसान से गोभी खरीदी और पैसे भी दिए, क्योंकि अब चीजें फ्री में उठाने का दौर खत्म हो गया है। लालू यादव के राज में तो सभी चीजें मुफ्त में उठवा ली जाती थीं!”

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए खेतों तक पोल और तार बिछवाए हैं, जिससे कृषि कार्यों में बिजली की समस्या अब नहीं रही।

तेजस्वी यादव के हाल के दौरे को लेकर JDU प्रवक्ता ने कहा कि अब उन्हें भी किसानों की स्थिति का एहसास हो रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि नीतीश सरकार के प्रयासों से ही किसानों को राहत मिली है।

एंकर क्लोजिंग:

JDU और RJD के बीच राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। नीरज कुमार के इस बयान के बाद अब तेजस्वी यादव क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें