सीवान -शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भब्य कलश यात्रा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीवान/प्रमोद


हजारो की संख्या में महिलायें हुई शामिल। ठंड पर भारी पड़ी आस्था।
सीवान- महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के दुर्गा चौक नखास पर स्थित बड़ी देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर होने वाले नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ आज कलश यात्रा से शुरू हो गया। महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास जी महाराज की अध्यक्षता में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोचारो के बीच निकाली गई कलश यात्रा में आस्था व भक्ति का जनसैलाब दिखाई पर रहा था। बैंड बाजे के साथ कन्याओं और महिलाओं के साथ कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुई। कलक्टरी पोखरा से विधिवत पूजन के साथ जलभरी की गई। जिसके बाद उमाशंकर प्रसाद पथ, नया बाजार, सिहौता बाजार, बाटा मोड़ राजेंद्र चौक व मोहन बाजार होकर कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। ठंड के बावजूद कलश यात्रा में आस्था भारी पड़ी जब श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान जय माता दी, हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातारण भक्तिमय हो गया था। कलशधारियों भक्तो का स्वागत लोगों द्वारा अपनी घरों से निकल कर किया गया। लोगो द्वारा जगह-जगह पानी देकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी ,सदस्य एव वोलेंटियर उपस्थित थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बाबू प्रसाद ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान संध्या 7 बजे से वृन्दावन की कथावाचिका राधा किशोरी जी श्रीमद भागवत कथा करेंगी। प्रवचन में आरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें