:- रवि शंकर अमित!
बख्तियारपुर पुलिस ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक सिंह के निर्देशन में छापेमारी करते हुए वाहन चोर गिरोह एवं अवैध शराब कारोबार का उदभेदन किया है । एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि अठाईस जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चिरैयां में पप्पु कुमार पटेल पिता सोने लाल राय साकिन चिरैयां थाना बख्तियारपुर जिला पटना चोरी का एक मिनी ट्रक लेकर आया हैं जिसे गंगा चौक चिरैयां पर लगाकर रखे हुए है तथा मिनी ट्रक को बेचने हेतु ग्राहक की खोज कर रहा है ।
तत्काल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पटना के आदेश के आलोक में एसडीपीओ अभिषेक सिंह के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।छापामारी टीम ग्राम चिरैया पहुँच कर चोरी के मिनी ट्रक के साथ अभियुक्त पप्पु कुमार को गिरफ्तार कर लिया किया ।गिरफ्तार अभियुक्त पप्पु कुमार से पूछ ताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि ये पटना से मोटर साईकिल चोरी कर दियारा इलाके में शराब व्यवसायिओं को आठ से दस हजार रुपये में बेच देते हैँ इनके निशान देही पर ग्राम चिरैया में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चार अन्य चोरी की मोटर साईकिल तथा सत्तर लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक अन्य शराब व्यवसायी रौशन कुमार पिता टुन्ना राय साकिन चिरैया थाना बख्तियारपुर जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है।बरामद शराब को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।छापामारी के क्रम में हीं गंगा के किनारे लगभग पांच से छह हजार लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब(छोबा) तथा देशी शराब बनाने का उपकरण को बिनष्ट किया गया।छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ अभिषेक सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा बख्तियारपुर थाना समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे!
बाईट – अभिषेक सिंह (SDPO 2)