रिपोर्ट- सुमित कुमार!
Slug-विभिन्न मांगों को लेकर जमालपुर रेल निर्माण संघर्ष मोर्चा द्वारा रेलवे ट्रैक को किया जाम ,जमालपुर स्टेशन के पूर्बी केबिन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर किया प्रदर्शन।
-मुंगेर : जमालपुर रेल कारखाना के विभिन्न मांगो को लेकर जमालपुर रेल निर्माण संघर्ष मोर्चा के द्वारा जमालपुर -भागलपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन किया। मोर्चा के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं रेलवे ट्रैक एक घंटे जाम होने से आधा दर्जन रेल गाड़िया प्रभावित हुई जिसके कारण आस -पास के स्टेशनो पर गाड़िया खड़ी रही। रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण जमालपुर भागलपुर और क्यूल रेलखंड 9 बजकर 20 मिनट से लेकर 10 बजकर 20 मिनट तक प्रभावित रहा जिसके कारण जमालपुर स्टेशन पर विभिन्न और जाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रेल पुलिस के अनुरोध के बाद मोर्चा के सदस्यों एक घंटे के बाद जाम को हटा लिया जिसके बाद रेल का परिचालन शुरू हुआ। आंदोलन कर रहे मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा की विभिन्न मांगों को लेकर जमालपुर रेल संघर्ष मोर्चा द्वारा रेलवे ट्रैक को किया जाम किया गया हमलोगो की प्रमुख मांग है जिसमे जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण का दर्जा दिया जाये ,रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाये ,कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल किया जाये ,सफियाबाद को हाल्ट दिया जाये। उन्होंने आगे कहा की अगले माह में रेलवे का बजट है और हमारी मांग को शामिल नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन रेलवे चक्का जाम करेंगे।
बाइट पप्पू यादव संयोजक
जाम से कई ट्रैन प्रभावित
रेलवे ट्रैक जाम होने से आधा दर्जन ट्रैन प्रभावित हुई है जिसमे मुख्य ट्रैन लोकमान्य तिलक, जमालपुर खगडिया तिलरथ ,साहेबगंज दानापुर र इंटरसिटी और जमालपुर कियूल रेल पैसेंजर शामिल है।