रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नेहरु युवा केन्द्र गया अंतर्गत इंडियन युथ क्लब के द्वारा गया कॉलेज विकाश परिसर में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि गया कॉलेज गया के सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रियंका रॉय एवं गया कॉलेज गया के खेल कूद प्रभारी अंजनी कुमार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में पहले दिन एथलेटिक्स 400 मी.रिले दौड़ (महिला एवं पुरुष) तथा बैडमिंटन (महिला एवं पुरूष) खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं,क्षेत्र के युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने और शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य खेल-कूद के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका रॉय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होते हैं, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। रिले दौड़ महिला में प्राची सिंह प्रथम एवं सलोनी कुमारी द्वितिय स्थान प्राप्त की वही पुरुष में आदित्य शर्मा द्वितिय नैतिक सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बैडमिंटन महिला में खुशी प्रथम एवं वैष्णवी कुमारी द्वितिय स्थान पर रही एवं बैडमिंटन पुरुष में गौरव राज प्रथम वही छितिज सिंह द्वितिय स्थान पर रहे सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र इंडियन युथ क्लब के अध्य्क्ष जितेंद्र देव गुप्ता ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
यह आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।दो दिवसीय खेल-कूद के दूसरे दिन कल फुटबॉल (पुरुष) एवं कबड्डी महिला खेल का आयोजन की जाएगी
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया