रिपोर्ट अनमोल कुमार
हरिद्वार। हरिद्वार के गाजीवाला में शाक्त अखाड़ा परिषद द्वारा अद्भुत 51 शक्ति पीठों और 12 द्वादश ज्योर्तिलिंगों की स्थापना अक्षय तृतीया को विशिष्ट समारोह ,पूजन, यज्ञ और प्राणप्रतिष्ठा के साथ किया जाएगा, जिसमें देश के कोने कोने और विदेशों से भी शिव और शक्ति के भक्तों और उपासकों समावेश होगा। इस आशय की जानकारी मन्दिर के संस्थापक संत आचार्य ललितानन्द जी महाराज ने कहा कि ईश्वरीय प्रेरणा से इस कार्य का संपादन किया जा रहा है, जहाँ एक ही स्थान पर शिव Soil शक्ति के स्वरूपों का दर्शन किया जा सकता है। जो अपने आपमें अद्भुत और विस्मरणीय होगा ।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज के महाकुम्भ में 7 फरवरी को इस सिलसिले में साधुओं, संतों, विद्वानों, उपासकों का समागम होगा, जहाँ मन्दिर की भव्यता और प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा।
पटनेश्वरी शक्ति पीठ से पीठाधीश्वर श्यामानन्द जी महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों साधु संत शाक्त अखाड़ा परिषद् द्वारा 52 शक्ति पीठों और 12 ज्योतिर्लिंगों के प्राणप्रतिष्ठा पर हरद्वार जाएगे।