रिपोर्ट- सुमित कुमार!
प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे सीएम , करीब पांच सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन।जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप , डीएम ने दी जानकारी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन दिन-रात एक कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तारापुर और हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषि कुंड में हैलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर के तारापुर के रनगांव स्थित शिवगंगा तालाब का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार हवाई मार्ग से हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रकृति की गोद में बसे ऋषि कुंड के विकास कार्यों का जायजा लेंगे।इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से सदर प्रखंड के चरोंन गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सहित जीविका दीदियों से मुखातिब होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मुंगेर सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन और राजा रानी तालाब के सौंदर्य करण का उद्घाटन करेंगे। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 27 से 5 फरवरी तक ऋषिकुंड बंद कर सीएम के आगमन को लेकर ऋषिकुंड में कई प्रकार के विकास कार्य चल रहा है। ऐसे में ठंड के मौसम में श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में गर्म पानी में स्नान करने के लिए ऋषिकुंड पहुंच रहे है। कार्य करने में बाधा ना हो इसे लेकर प्रशासन के आदेश पर 27 जनवरी से 5 फरवरी तक ऋषिकुंड को बंद कर दिया गया है। 5 फरवरी तक ऋषिकुंड परिसर सहित आसपास का इलाका सुरक्षा को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी। जबकि प्रशासन के द्वारा सभी दुकानदारों को भी दुकान बंद कर देने को आदेश 27 से 5 फरवरी तक दिया गया। 5 फरवरी के बाद ऋषिकुंड परिसर को सामान्य कर दी जाएगी।
डीएम ने बताया कि 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम तारापुर और जिला मुख्यालय का भ्रमण करेंगे। तारापुर में रिंग रोड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और गांव भ्रमण करेंगे जहां विकास की योजनाएं चल रही है उसका निरीक्षण और ग्रामीणों से बातचीत करेंगे।वहां स्टॉल भी लगाए जाएंगे जो जल जीवन हरियाली से संबंधित तालाब है उसका भी निरीक्षण करेंगे।इसके बाद जिला मुख्यालय में स्कूल , पीएचईडी सहित अन्य विभाग के कार्यों को देखेंगे।इसके अलावा लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का चेक भी प्रदान करेंगे और खेल मैदान भी दिखाया जाएगा।इसके बाद मॉडल अस्पताल और राजा रानी तालाब का उद्घाटन करेंगे।जिले भर में कुल करीब पांच सौ करोड़ रुपए के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा।ऋषिकुंड के विकास का डीपीआर तैयार किया गया है हमलोगों को पूर्व विश्वास है कि ऋषिकुंड के विकास लिए भी हमलोगों को सफलता मिलेगी।
बाइट – अवनीश कुमार सिंह डीएम मुंगेर
बाइट-अमित कुमार बबलू प्रमुख प्रतिनिधि