संवाददाता :- विकास कुमार!
बिहार में गृह रक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की आंच तेज होने वाली है। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवा संघ ने 27 से 30 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। संघ का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई वार्ता के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
आंदोलन की रूपरेखा के मुताबिक, 27 जनवरी को मत्सगंधा स्थित संघ कार्यालय से रैली निकाली जाएगी, जो कचहरी चौक और वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय तक जाएगी। 28 जनवरी को गृह रक्षक थाली पीटते हुए प्रदर्शन करेंगे। 29 जनवरी को शाम 5:30 बजे फिर से रैली निकाली जाएगी। आंदोलन के आखिरी दिन 30 जनवरी को सभी संघ प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपेंगे।
संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। गृह रक्षक अपने वेतन, सुविधाओं और अधिकारों की मांग को लेकर यह राज्यव्यापी आंदोलन करने जा रहे हैं। संघ की केंद्रीय समिति ने 5 जनवरी की बैठक में इस आंदोलन की रणनीति तय की है।
BYTE :- बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवा संघ के नेता।
BYTE :- बिहार रक्षा वाहिनी।