रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहटा(पटना)। मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केन्द्र,पटना(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) एवं प्रखण्ड प्रशासन बिहटा के द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्रखण्ड कॉलोनी, बिहटा में किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बिहटा चन्दा कुमारी, अरुण कुमार लाल(प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी,बिहटा),निरज कुमार प्रधानाध्यापक(उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्रखण्ड कॉलोनी,बिहटा),सुमन कुमारी(शिक्षिका),निकुंज कुमार(कचहरी सचिव),हरेन्द्र कुमार राम(वरीय लिपिक,बिहटा),बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ)खालिद अनवर, पूनम कुमारी, रूबी कुमारी एवं राष्ट्रीय युवा समन्वयक,बिहटा बबलु कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्दा कुमारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने हमारे लोकतंत्रात्मक गणराज्य की सेवा के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह गर्व की बात है कि हमारा लोकतन्त्र विश्व का प्राचीनतम लोकतन्त्र होने के साथ-साथ विश्व का सबसे विशाल, विविधतापूर्ण, युवा, समावेशी और संवेदनशील लोकतन्त्र भी है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना और मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक करना है। वहीं नीरज कुमार ने बताया कि यह दिवस मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक करके लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में मदद करता है।यह युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये प्रेरित करता है। यह दिवस मतदाताओं को मतदान के महत्त्व और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह दिवस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के महत्त्व को रेखांकित करता है। कार्यक्रम में युवा मण्डल/युवा क्लब के साथ साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम समापन के दौरान सभी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सक्रिय भागीदार बनने की शपथ दिलाई ‘वोट जैसा कुछ भी नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’