आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर शंखनाद!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

गया। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने अपनी रणनीति पर 15 जनवरी से एनडीए की संयुक्त बैठक की शुरुआत हुई ,जो 25 फरवरी तक चलेगी, उक्त रणनीति के दौरान आज बोधगया स्थित बोधी पैलेस रिजॉर्ट में एनडीए राज्य कार्यक्रम संयोजक श्री चंदन सिंह जी के नेतृत्व में NDA के पांच घटक दल-बीजेपी जिला अध्यक्ष गया श्री प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, जनता दल (यूनाइटेड), गया ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद जी, जदयू जिलाध्यक्ष महानगर गया श्री राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल जी, लोजपा (रामविलास) गया जिलाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) गया के जिलाध्यक्ष श्री नारायण मांझी व जिलाध्यक्ष महानगर गया श्री मुकेश चौधरी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLP) गया के जिलाध्यक्ष श्री बंटी कुशवाह जी ने एकजुट होकर एनडीए राज्य कार्यक्रम संयोजक की बैठक का मंच साझा कियें। उक्त बैठक को जदयू प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार जी ने एनडीए समर्थित पदाधिकारी गणों को संबोधित कर कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में NDA को 225 सीटों पर जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करना है. इसके लिए NDA के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला स्तर के नेता, प्रखंड स्तर के नेता और पंचायत स्तर के नेता आगामी 1 फरवरी 2025 को बैठक में भाग लेंगे।
एनडीए समर्थित गया जिलाध्यक्षयों ने एनडीए के पदाधिकारी गणों को एकजुट कर स्पष्ट रूप से कहा कि इस साल हो रहे विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा,डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है साथ ही गठबंधन के भीतर तालमेल मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
श्री बरनवाल जी कहा कि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और गठबंधन की एकजुटता दिखाने के इस प्रयास ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एनडीए का मिशन 2025 केवल सीटों का आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि यह विपक्षी दलों को कड़ी चुनौती देने और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सत्ता में लौटने का सुनियोजित प्रयास है, हमलोगों ने 2025 में 225 का लक्ष्य तय किया है. उसे प्राप्त करने में सफल होंगे।
उक्त बैठक में बेलागंज विधायिका श्रीमती मनोरमा देवी, वजीरगंज विधायक श्री वीरेंद्र सिंह, बाराचट्टी विधायिका श्रीमती ज्योति मांझी, पूर्व सांसद श्री राम जी मांझी, पूर्व विधायक व मंत्री श्री विनोद यादव, पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री धनराज शर्मा जी, पूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शौकत अली, रोमित जी, देवरानी देवी, संतोष सिंह सहित सैकड़ों एनडीए समर्थित पदाधिकारी गणों की मौजूदगी रही।

Join us on:

Leave a Comment