रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की जताई जा रही है आशंका
गुस्साएं लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम
पुलिस में शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
कोईलवर थाना क्षेत्र इंग्लिशपुर छलका के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि घटी घटना
आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर छलका के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि जाम में खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक में सो रहे चालक व खलासी की जिंदा जलने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रक भी बुरी तरह जलकर राख हो गई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं शॉर्ट सर्किट के कारण जाम में खड़ी ट्रक में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के भूलकुआं गांव निवासी स्व.मुद्रिका सिंह के 56 वर्षीय पुत्र सह चालक भीम सिंह एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शत्रुघन महतो उर्फ भगेलु का 20 वर्षीय पुत्र सह खलासी विकाश कुमार शामिल हैं। मृतक विकाश कुमार करीब तीन वर्ष से ट्रक पर खलासी का काम करता था। उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने आरा-छपरा फोरलेन पर इंग्लिशपुर छलका के समीप दोनों शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों द्वारा करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा। उधर सड़क जाम की सूचना पाकर कोईलवर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह,कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र एवं सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस द्वारा वहां एफएसएल की टीम को बुलाया गया। सूचना पाकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया। उसके बाद पुलिस गुस्साएं लोगों को समझाने-बुझाने लगी। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इधर मृतक भीम सिंह के पूर्व खलासी योगेश कुमार ने बताया कि पहले में उन्हीं के ट्रक पर खलासी का काम करता था जब मैं काम सीख लिया तो ट्रक चलाने लगा। उसने बताया कि दो दिन पूर्व वह दोनों सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव स्थित बालू घाट से बालू लोड कर पश्चिमी चंपारण के बेतिया बालू अनलोड करने गए थे। बुधवार की रात बेतिया से बालू अनलोड करने के बाद वह ट्रक लेकर वापस लौट रहे थे। लौट के क्रम में गुरुवार की मध्य रात्रि आरा-छपरा फोरलेन पर महाजाम लगने के कारण इंग्लिशपुर छलका के समीप जाम में ट्रक खड़ा कर दोनों ट्रक का दरवाजा बंद कर ट्रक में सो गए थे। उसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे जिंदा जलने से दोनों लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ट्रक में लगे सेंसर के माध्यम से ट्रक मालिक पता चला और उनके द्वारा फोन करें इसकी सूचना उन लोगों को दी गई और कहा कि जो आरा छपरा फोर लेन पर देखो ड्राइवर और खलासी के साथ कुछ हुआ है सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक चालक भीम सिंह के परिवार में पत्नी राधिका देवी, दो पुत्री सोनी,रानी व दो पुत्र आजाद एवं मंटू हैं। जबकि मृतक खलासी विकाश कुमार अपने चार भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में तीन भाई जीतन,अजीत,छोटे लाल एवं तीन बहन है। मृतक विकास कुमार की शादी पटना जिला के महुआर गांव तय हुई थी इसी वर्ष के 30 अप्रैल को तिलक एवं 5 मई को बारात जाने वाली थी। जहां उसके घर में लोग उसकी शादी होने को लेकर उसके सिर पर सेहरा सजाने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उसके सिर पर सहारा सजाने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।