BPSC ने 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित, 21,786 अभ्यर्थी सफल, अफवाह बेअसर!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

ब्रेकिंग न्यूज़:
70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित, कट ऑफ स्थिर, अफवाहों का पर्दाफाश

BPSC ने 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित, 21,786 अभ्यर्थी सफल।

प्रश्न-पत्र का स्तर उच्च, अफवाह फैलाने वालों की सच्चाई सामने आई।

1400 अभ्यर्थियों को मिले शून्य से भी कम अंक।

खबर:
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 21,786 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि EWS श्रेणी में 2,149, अनुसूचित जाति में 3,295, और पिछड़ा वर्ग में 2,793 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। जनरल और EWS अभ्यर्थियों को 40% (60 अंक) और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 54% अंक लाना अनिवार्य था। इस बार 66% अभ्यर्थी न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त करने में असफल रहे।

परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में जनरल श्रेणी का कट ऑफ लगभग समान रहा, जबकि अन्य श्रेणियों का कट ऑफ थोड़ा कम हुआ है। उन्होंने बताया कि 1400 अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें शून्य से कम अंक प्राप्त हुए।

विवादित प्रश्न पर स्पष्टीकरण:
एक प्रश्न, जिसमें विधान सभा सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में पूछा गया था, को लेकर काफी विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने इसे “सिपाही परीक्षा” के स्तर का बताया था। लेकिन परीक्षा परिणाम के विश्लेषण में यह सामने आया कि लगभग 1,70,000 अभ्यर्थी इस प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे सके। यह साबित करता है कि प्रश्न-पत्र का स्तर उच्च था।


“परीक्षा का स्तर पूरी तरह संतोषजनक और पिछले वर्षों के अनुरूप था। अफवाहों पर ध्यान न दें और आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुटें।”

राजेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, BPSC बोले
“बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा की गुणवत्ता और कट ऑफ को लेकर फैलाए गए दुष्प्रचार को खारिज किया है। 21,786 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि 66% अभ्यर्थी न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं कर सके।”

Join us on:

Leave a Comment