रिपोर्टर: सम्राट वीर सक्सेना
लखीसराय: जिले के नोनगढ़ पंचायत के सत्संडा पहाड़ पर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्रा के सौजन्य और पंचायत मुखिया जूली देवी, वार्ड सदस्य पवन सिंह एवं समस्त सत्संडावासियों के सहयोग से त्रिदिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का सफल आयोजन किया गया। महायज्ञ का शुभारंभ 20 जनवरी को 501 कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा से हुआ। यह यात्रा क्षेत्र में आस्था और भक्ति का संदेश लेकर निकली, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। महायज्ञ का समापन 23 जनवरी को हवन और पूर्णाहुति के साथ हुआ।
मुखिया जूली देवी की पहल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चतुर्भुज मंदिर तक 3200 फुट ऊंचाई पर सड़क का निर्माण किया गया। साथ ही, गाड़ी और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करवाई गई, जिससे इस पवित्र आयोजन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महायज्ञ के दौरान संकीर्तन की मधुर ध्वनि और भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान राम की महिमा का गान किया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
यह धार्मिक आयोजन न केवल क्षेत्र की परंपराओं को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में भक्ति, एकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भव्यता और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र का एक ऐतिहासिक आयोजन बताया।