संवाददाता :- अनंत कुमार
बेगूसराय के पांच पत्रकारों की उनके फोन नंबर से चिन्हित कर उनके ऊपर मामला दर्ज करवाया गया है ।यह मामला मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के द्वारा 21 जनवरी को थाना में आवेदन देकर दर्ज करवाई गई है। जिसे साइबर थाना बेगूसराय के द्वारा दर्ज कर लिया गया है। उक्त आवेदन में यह वर्णन किया गया है की प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो 18 जनवरी को बेगूसराय आए थे ।जहां उनके द्वारा महिलाओं के पहनावे को लेकर बयान दिया गया था। जिसे प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से दिखाया गया और इस आधार पर पांच पत्रकारों के मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है। इसके अलावा अन्य पत्रकारों पर मामला दर्ज करवाया गया है। इसको लेकर बेगूसराय जिला में तमाम पत्रकारों ने संयुक्त तत्वाधान में बैठक आयोजित की इसके अतिरिक्त शीर्ष राजनीति करने वाले जो लोग हैं वह लोग भी काफी आक्रोशित हैं ।जहां एक तरफ पत्रकारों ने बैठक करके संघर्ष समिति का गठन किया है और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की योजना बनाई है वहीं राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके अधिकारियों को भी खरी खोटी सुनाई है।