रिपोर्ट- सुमित कुमार!
मुंगेर : टेटिया बंबर प्रखंड के तिलकारी गांव की मशरूम लेडी के नाम से चर्चित बीणा देवी को 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले स्वागत समारोह में भाग लेंगी। बीणा देवी को 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र मिला है।
महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी मशरूम लेडी बीणा देवी परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर घर में ही मशरूम उत्पादन शुरू किया। शुरुआत में कई तरह की समस्याओं का सामना करने के बाद बीणा देवी ने मशरूम की खेती में न सिर्फ पहचान बनायी बल्कि कई अन्य महिलाओं के लिए भी रोजगार के रास्ते खोल दिए / कई महिलाये इनसे जुडी हुई है।
बीणा देवी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च 2020 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ गोबिंद ने महिला को सशक्तिकरण एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया था। वीणा देवी को 2014 में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। उन्हें 2018 में महिला किसान अवार्ड एवं 2019 में किसान अभिनय पुरस्कार मिल चुका है।
वीणा देवी ने कही की 26 जनवरी को राष्टपति भवन में होने वाले स्वागत समारोह के लिए आमंत्रण पत्र मिला है जिससे हम बहुत खुश है और कई लोग फोन कर मुझे जाने के लिए कह रहे है। उन्होंने कहा की छोटे से घर में मशरूम उत्पादन कर मुझे बहुत बड़ा सम्मान मिला है जिसके कारण जैविक विधि द्वारा मशरूम उत्पादन के लिए महिलाओ को प्रशिक्षण दे रहे उन्होंने कहा की प्रधामंत्री का सोच है जैविक विधि से किसान खेती करे इसलिए प्रधामंत्री के सोच को हम आगे बढ़ा रहे है।
बाइट :बीणा देवी मशरूम लेडी