नवादा -सरकारी विद्यालय का प्रधानाचार्य पर छात्रा से यौन शोषण का आरोप, शिक्षक फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!


नवादा – गुरु शिष्या की रिश्ते हुए शर्मशार,एक सरकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ही अपने कक्ष में नवमी की छात्रा से किया यौन शोषण,
मामला सामने आया तो प्रधानाचार्य अवकाश लेकर हो गये फरार।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ।
जिस शिक्षक को भविष्य तय करने की सरकार ने जिम्मेवारी दे रखी है,बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ संस्कार व संस्कृति सीखने की जवाबदेही हो वह ही विभिन्न तरह की प्रलोभन देकर नाबालिग बच्ची के साथ जिंदगी नरक में पहुंचा दे उसे क्या कहेंगे,कुछ ऐसा ही मामला पकरीबरावां के एक इंटर विद्यालय में प्रधानाचार्य ने ही अपनी शिष्या के साथ 20 जनवरी की संध्या करीब तीन बजे कार्यालय कक्ष में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बालिका को बेहोशी की हालत में उसके घर पहुंचा परिजनों को मुंह खोलने पर बुरे अंजाम की चेतावनी दी। और तो और आरोपी अवकाश लेकर फरार हो गया।
हद तो तब हो गयी जब पूर्व विधायक समेत पुलिस पदाधिकारी तक मामले को दबाने में लगा गये। कहते हैं पाप छुपता नहीं सो नाबालिग पीड़िता की हालत जब बिगड़ने लगी तब आनन फानन में परिजनों ने 112 को सूचना दी। प्रधानाचार्य के खिलाफ परिजनों की गुस्सा को देख पुलिस मामले पर गंभीर हुआ हैं,स्थानीय पुलिस सहित एसडीपीओ खुद घटना स्थल पहुंच जायजा लिया हैं, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा पीड़ित बालिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकीय जांच व इलाज आरंभ किया गया है।
बताया जाता है कि विद्यालय में कुल 15 शिक्षकों में से 12 बीपीएससी के शिक्षक हैं तथा शेष तीन में से शारीरिक शिक्षक वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चकवाय गांव के विजय कुमार प्रधानाचार्य के पद पर काबिज हैं। कार्यालय कक्ष में प्रधानाचार्य के अलावा लिपिक रहते हैं लेकिन घटना के वक्त लिपिक कहां थे इसका जबाब वे भी नहीं पा रहे हैं।
आरोपी के फरार होने या फिर अवकाश में जाने के बाद फिलहाल सकलदेव राम प्रभार में।
ऐसे एसडीपीओ पकरीबारवा महेश चौधरी ने बताए हैं कि एक स्कूल में प्रधानाचार्य के द्वारा छेड़छाड़ की मामले आया है प्रधानाचार्य की विरोध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं फिलहाल आरोपित प्रधानाचार्य स्कूल से छुट्टी लेकर फरार है। होता है,आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल:- का वर्षा जब कृषि सुखानी? जब शिक्षा का मंदिर ही दुष्कर्म का अड्डा बन जाय तब ऐसी शिक्षा से क्या लाभ? ऐसे में घटित घटना पुलिस के लिए अतिरिक्त कमाई का साधन भले ही हो, लेकिन कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़ा हो रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में चोरी,छिनतई,सहित कई अन्य घटना में वृद्धि हुई है जिससे पुलिस की नींद उड़ी हुई है सबसे बड़ी घटना पांच वर्षीय काव्य की अपहरण कर हत्या की आरोपित को पुलिस बीस दिन बाद भी किसी मुकाम तक नहीं पहुंचना पुलिस के लिए एक नाकामी साबित हो रही हैं,अब गुरु शिष्या की रिश्ते जो शर्मसार हुई हैं यह एक पुलिस कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया हैं,अब देखन है इस शर्मसार करने वाले घिनौने आरोपित तक पुलिस कब तक पहुंच पाती हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें