अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को मारी टक्कर, मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की माँग!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

गुस्साएं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

पुलिस ने शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चक्रदहा गांव मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

आरा। आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चक्रदाह गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों दोस्त की घटनास्थल पर भी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर (कृतपुरा) गांव वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा एवं उसी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी श्रीनाथ चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी शामिल है। इसमें सुनील शर्मा कारपेंटर का काम करते थे। जबकि संतोष चौधरी पेशे से किसान थे एवं दोनों दोस्त थे। उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख मार्ग पर दोनों के शवो को सड़क के बीचों-बीच सड़क जाम कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों द्वारा करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा। घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। उसके बाद परिचालन शुरू हो सका। इसके पश्चात पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इधर मृतक संतोष चौधरी के चाचा कमलेश चौधरी ने बताया कि संतोष चौधरी की बहन पुतुल कुमारी के देवर की तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई थी। जिसको लेकर वह अपने दोस्त सुनील शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव अपनी बहन पुतुल कुमारी के ससुराल पुछार में जा रहे थे। उसी दौरान चक्रदाह गांव मोड़ के समीप किसी अज्ञात ट्रक में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद उदवंतनगर पुलिस द्वारा फोन कर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक संतोष चौधरी अपने पांच बहन व एक भाई में पांचवें स्थान पर थे एवं अपने मां-बाप की इकलौते चिराग थे। उनके परिवार में पत्नी मेनका देवी, दो पुत्री मीनू कुमारी,तन्नू कुमारी एवं एक पुत्र आदित्य कुमार है। जबकि दूसरे मृतक सुनील शर्मा अपने तीन भाई व तीन बहन में बड़े थे। उनके परिवार में सिर्फ पत्नी पिंकी कुमारी है। शादी के बाद उन्हें कोई संतान नहीं हुआ था।

Join us on:

Leave a Comment