सीनियर डिवीजन Extreme Eleven एवं जूनियर डिवीजन में न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब विजयी!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!


भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर Extreme Eleven बनाम C.a.b. के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ ।C.a.b. की तरफ से Extreme Eleven की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समरेश ने सर्वाधिक चार विकेट राहुल ने दो विकेट लिए। मात्र 29 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम 11 की टीम ने एक विकेट होकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 9 विकेट से जीत गई। एक्सट्रीम 11 की तरफ से प्रकाश ने आज के मैच के मैन ऑफ द मैच समरेश सिंह रहे जिन्होंने 6 ओवर में तीन मेडन रखकर तीन रन देकर चार विकेट लिए ।उन्हें भूतपूर्व जाने माने सीनियर खिलाड़ी हरिद्वार प्रसाद के द्वारा शाहाबाद पारा मेडिकल कॉलेज की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।मैच के निर्णायक नवीन एवं कुणाल थे, स्कोरिंग ओम प्रकाश ने की ।
वहीं जूनियर डिवीजन में आज वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्राप्त 10:00 बजे शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम ने 24 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए ।हाईटेक की तरफ से मोहित ने सर्वाधिक 20 रन, सागर ने 20 रन और देव ने 17 रनों का योगदान किया ।इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका ।अतिरिक्त चरणों की संख्या 24 रही। न्यू कर्मन टोला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महिला खिलाड़ी जिया सोनी ने सर्वाधिक तीन विकेट ,अर्श गंज ने दो विकेट ,अक्षय राज ने दो विकेट तथा आलोक एवं सत्यम ने एक-एक विकेट लिए।
मात्र 91 रनों का पीछा करने उतरी न्यू कर्मन टोला की टीम 7 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।न्यू कर्मन टोला की तरफ से राजवीर ने सर्वाधिक 36 रन, गगन गुंजा ने 11 रन, अर्श गंज ने 13 रनों का योगदान किया और अपनी जीत टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू एवं असद अली को दो-दो विकेट तथा कार्तिक एवं रोहित को एक-एक विकेट मिला ।इस प्रकार न्यू कर्मन टोला ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। मैच के निर्णायक शशांक एवं आनंद थे, स्कोरिंग अमृत ने की। पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी सीनियर खिलाड़ी एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
कल का मैच जूनियर डिवीजन में U.C.C.RED बनाम बीसीए ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।

Join us on:

Leave a Comment