ठंड में चोरी व गृह-भेदन की घटनाओं को रोकने के लिए थानों की पेट्रोलिंग रखें दुरुस्त- ग्रामीण एसपी!

SHARE:

:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट

पटना ग्रामीण एसपी की क्राइम कंट्रोल पर है विशेष नजर, ठंड में चोरी व गृह-भेदन की घटनाओं को रोकने के लिए थानों की पेट्रोलिंग दुरुस्त करने के निर्देश

(पटना): इस वक्त पटना से जुड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ अपराधियों व इलाके में घट रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कड़ा रूख इख्तियार कर लिया है। ग्रामीण एसपी ने क्राइम के मद्देनजर सभी थानों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि ठंड के दिनों में गृह-भेदन, चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है और इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा। वही फोरलेन पर हाइवे-पेट्रोलिंग और ग्रामीण इलाकों में पैदल व बाइक गश्ती को लगाया गया है, जिससे किसी भी तरह की घटना को ससमय रोका जा सकें। उन्होंने बताया कि डायल 112 की टीम भी इलाके में सक्रिय रूप से काम कर रही है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने लोगों से अपील किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध कार्य करते दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने को दे। वही उन्होंने बताया कि कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए स्पष्ट निर्देश थानों को दिए गए हैं तथा पूर्व में घटित घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुलिस प्रयासरत हैं और जल्द ही मामलों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम कार्य कर रही है तथा गंभीर कांडों में वर्षों से फरार आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय से प्राप्त आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment