रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना।छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर बिहार के सभी पटेल संगठनों ने एकजुट होकर पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में कुर्मी एकता रैली का आयोजन 19 फरवरी 2025 को करने की घोषणा की है इसी को लेकर आज पटना के गायघाट बिस्कोमान कॉलोनी में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के बैनर तले रैली आयोजन समिति के संयोजक विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजन समिति का बैठक किया गया जिसमें प्रोफेसर निखिलेश कुमार सिंह गजेंद्र सिंह डॉक्टर जितेंद्र कुमार वीरेंद्र पटेल चंदन पटेल गोपाल सिंह पटेल कृष्ण कुमार सिंह मंटू संजय सिंह पटेल दीपक पटेल धनजी पटेल रमेश पटेल मनीष कुमार टंडन गुड्डू जी गोपाल सिंह अभय पटेल समेत पूरे बिहार से सैकड़ो के तादाद में पटेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रखंड अनुमंडल और जिला स्तर पर कमेटियों के गठन की सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर बिहार के सभी कर्मी संगठनों को एक मंच पर लाने समाज में शैक्षणिक क्रांति जगाने समाज से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सभी प्रबुद्ध लोगों को विकृत करने के विचार पर सहमति बनी। मंटू सिंह पटेल ने कहा कि कुर्मी एकता रैली राजनीतिक रैली है इसमें समाज के सभी पटेल संगठनों को सम्मिलित किया गया है 30 से ज्यादा संगठनों ने अभी तक एक जुटता दिखाई है बिहार के गांव गांव तक में निमंत्रण लेकर लोग जा रहे हैं कोशिश है कि समाज की बड़ी भागीदारी 19 फरवरी को पटना में हो ।