रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना ।ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का 162 वा जयंती समारोह मनाया गया। युवा दिवस के रूप में आज पटना हिंद मजदूर सभा के साथी, सचिव नागेश्वर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव और वरिष्ठ साथी पूर्व महामंत्री बी के सिंह, शाखा के अध्यक्ष सुभाष जी, शाखा के सचिव विजय जी आदि साथी वहां उपस्थित थे l तमाम साथियों ने आज जयंती समारोह में माल्यार्पण किया l विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंद मजदूर सभा के सचिव, नागेश्वर ने कहा कि 1863 में स्वामी विवेकानंद का जन्म और 1902 में देहांत हुआ था l महज़ 39 साल की उम्र में ही इन्होंने पूरे विश्व में अपने उपदेश से लोगों को प्रभावित किया और 1993 में शिकागो में जाकर के इन्होंने जो भाषण दिया उसे सुनकर लोग काफी प्रभावित हुए। उन्हें सिर्फ 2 मिनट का समय दिया हुआ था लेकिन हुए लगातार घंटा बोलते रहे ।और लगातार विश्व में इनका नाम होते गया। उन्होंने रामकृष्ण मिशन बना कर उसे चलाने का काम किया । और भारत का नाम उज्ज्वल किया । उनका कहना था कि जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य पूरा नहीं हो जाए तो आज हमको विवेकानंद के कार्यों से सबक लेना चाहिए । श्री नागेश्वर ने सबों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया। साथी श्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि हम जो भी आज कर रहे हैं वह स्वामी विवेकानंद के प्रेरणा से ही कर रहे हैं युवाओं को इससे सीख लेना चाहिए l