रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा था वीडियो वायरल
मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाला बैंगरा गांव में एक बेजुबान जानवर के प्राइवेट पार्ट पर बम रखकर फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के भाला बैंगरा गांव का आयुष कुमार व उसका भाई आदर्श कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर आरोपी युवक द्वारा रील बनाने के चक्कर में जानवर के प्राइवेट पार्ट में बम रखकर बेजुबान पशु के साथ बर्बरता किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी भाला बैंगरा गांव से बुधवार की रात्रि वीडियो बनाने वाले व जानवर के साथ बर्बरता करने के आरोपी दोनों सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनो युवक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इस संबंध में खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा है कि पशु क्रूरता के आरोपी दोनो युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।