बेगूसराय- ईंट भट्ठे पर ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 मजदूर की मौत,3 घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट- प्रशान्त कुमार

बेगूसराय

बेगूसराय के नावकोठी के पहसारा में बेखौफ बदमाशों नेपैसों के लेन देन को लेकर ईंट चिमनी भट्ठा पर काम करने वाले झारखंड के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि 3 मजदूरों को रॉड से पीट कर घायल भी कर दिया। घटना नावकोठी क्षेत्र के पहसारा में स्थित आको सिंह के ए-वन ब्रांड के चिमनी की है जहां झारखंड के कई मजदूर सालों से काम करते हैं ।इस घटना से सनसनी फ़ैल गई है और मजदूरों में दहशत व्याप्त है।पुलिस स्थान का जांच में जुट गई है ,शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।

मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला स्थित सिसई थाना क्षेत्र के भूर्सव निवासी बिरसा उरांव के पुत्र लक्ष्मण उरांव के रूप में की गई है। चिमनी भट्ठा पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम लोग ईंट पकाने के लिए कोयला लोडिंग कर रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे चिमनी पर दो तरफ से आठ बदमाश आए। सभी रॉड एवं लाठी-डंडे से लैस थे और आते ही मारपीट करने लगे। जिसमें लक्ष्मण के सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि आठ बदमाश पहले चिमनी के ऑफिस के समीप पहुंचे और ऑफिस का गेट बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। इसके बाद सभी चिमनी के ऊपर पहुंचे, जहां की मजदूरों के साथ मारपीट किया और गोली चलाई।

जिसमें एक गोली लक्ष्मण के सीने में लग गई। लक्ष्मण ही के गिरते ही सभी बदमाश वहां से भाग निकले। इससे ये साबित होता है कि ऊनलोगों ने लक्ष्मण को टारगेट किया हुआ था।

Leave a Comment

और पढ़ें