:- न्यूज़ डेस्क!
आजाद बेलफेयर सेन्टर, गया द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार, अनमोल कुमार को मगध गौरव सम्मान से नवाजा गया
गया। आजाद बेलफेयर सेन्टर, गया के सचिव और जाने माने प्रख्यात हैम्योपैथिक चिकित्सक डॉ, के, के, कमर ने वरिष्ठ पत्रकार , अनमोल कुमार को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मगध गौरव सम्मान से नवाजा।
श्री कमर ने अनमोल कुमार को शाल ( अंग वस्त्र), मोमेंटो ( प्रतीक चिह्न), कप, दिवाल घड़ी, हौम्योपैथिक औषधीय और बैग देकर सम्मानित किया।
श्री कुमार अभी इण्डियन फेडरेशन आफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ,नयी दिल्ली से संबद्ध बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष है। इन्होंने अपने पत्रकारिता का शुभारम्भ बर्ष 1984 से पटना दैनिक से किया। 1988 में दैनिक समाचार पत्र अमृत बर्षा, पाटलिपुत्र टाईम्स, 1990 से 15 बर्षो तक दैनिक समाचार पत्र हिदुस्तान में कार्यरत रहे। इसके बाद भी पत्रकारिता के शौक ने पीछा नहीं छोड़ा। दैनिक समाचार पत्र आज, मासिक पत्रिका जन प्रहरी टाईम्स में मुख्य संवाददाता, अमन के सिपाही में प्रभारी, बिहार झारखंड, बिहार दिन रात, ओम एक्सप्रेस, नयी सोच एक्सप्रेस आदि के साथ पोर्टल शंखनाद, नारायणी न्यूज़, गणादेश ,सोशल मीडिया आदि में अपना सफल योगदान दिया है।