रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के चक्का जाम होने से निकला धुआं। गार्ड ने ट्रेन को रोक आग पर पाया काबू। बड़ा हादसा होने से टला, घटना राजनगर स्टेशन के नरकटिया गुमटी के पास की है।
मधुबनी: शुक्रवार दोपहर जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) के चक्का जाम होने से धुआं निकलने लगा। घटना राजनगर स्टेशन के नरकटिया गुमटी (रेलवे क्रॉसिंग नंबर 15) के पास दोपहर करीब 13:30 बजे की है। गार्ड ने ट्रेन को रोक आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टला गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के कारण पवन एक्सप्रेस ट्रेन आधा घण्टा विलम्ब से रवाना हुई।
ट्रेन के गार्ड/मैनेजर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 13:10 मिनिट पर जयनगर से रवाना होकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) अपने निर्धारित समय से 4 मिनिट विलंब से रवाना हुई। 13:34 बजे पवन एक्सप्रेस ट्रेन का मधुबनी आगमन का समय निर्धारित है, अमूमन ट्रेन अपने निर्धारित सामान्य पर ही मधुबनी पहुंची है। लेकिन शुक्रवार दोपहर करीब 13:30 बजे 4 मिनिट विलंब से जयनगर से खुली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के से राजनगर स्टेशन के नरकटिया गुमटी (रेलवे क्रॉसिंग नंबर 15) के पास बोगी नंबर S8 के चक्के से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी उनको राजनगर स्टेशन ने दी, धुआं निकाने की जानकारी पर गार्ड ने ट्रेन को रोका और फायर एक्सटेंगुइशर से उसे रोककर आग पर काबू पाया। घटना क्यों हुई इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन आगे के गेटमैन को अलर्ट रहने को बोल दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी जयनगर और समस्तीपुर को भी देने की बात कही। बहरहाल जो भी हो एक बड़ा हादसा होने से टला गया।
घटना के कारण 13:34 में मधुबनी आकर 13:36 में निकलने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 34 मिनिट लेट 14:07 बजे मधुबनी पहुंची और अपने निर्धारित सामान्य से 36 मिनिट विलभ से 14:12 बजे मधुबनी से रवाना हुई। इस बीच मधुबनी स्टेशन पर इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री ट्रेन के विलंब होने से परेशान होते दिखे। आपको बता दें कि पिछले महीने 15 दिसंबर 2023 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली इसी पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) की ऐसी बोगी संख्या B1 में अचानक आग लग गई थी। जबकि पिछले महीने 6 दिसंबर 2024 को जयनगर-दरभंगा रेल खण्ड पर ही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12435) में बड़ा हादसा टला था। जिसमें गरीब रथ एक्सप्रेस की इंजन ट्रेन की बोगी से हुआ अलग हो गया था। हालांकि पिछले दोनों घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बाइट: मनोज कुमार श्रीवास्तव, ट्रेन के गार्ड/मैनेजर




