पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में गुरुवार (02 जनवरी) को इलाज के दौरान एक नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय के अस्पताल मोड़ के समीप एक निजी क्लीनिक की है. बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. आक्रोशित परिजनों ने इलाज करने वाले डॉक्टर को करीब डेढ़ से दो घंटे तक बंधक बनाकर रखाथा. पुलिस ने हस्तक्षेप कर डॉक्टर को मुक्त कराया.
दरअसल, शहर के जाफरगंज निवासी अरशद अंसारी अपनी नौ महीने की बच्ची अनुरा परवीन को इलाज के लिए डॉ. अशोक कुमार के क्लीनिक लेकर पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि बच्ची को डायरिया हो गया था. हम लोग दो दिनों से यहां इलाज करा रहे थे, लेकिन चिकित्सक हमेशा यह कहते रहे कि यह ठीक हो जाएगी. यदि उनसे संभव नहीं था तो उन्हें जवाब दे देना चाहिए था. उन्होंने जवाब नहीं दिया जिसके कारण हम लोग दूसरी जगह ले जाकर इलाज नहीं करा पाए और ऐसे में बच्ची की मौत हो गई.
डॉक्टर अशोक कुमार सदर अस्पताल में पहले कार्यरत थे. अस्पताल मोड़ के समीप उनका क्लीनिक लंबे समय से संचालित है. बच्ची की मौत के बाद क्लीनिक के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में जाफरगंज के लोग क्लीनिक पहुंच गए. उन लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. डेढ़ से दो घंटे तक डॉ. अशोक कुमार को बंधक बनाकर रखाथा.
हंगामे और घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची. आसपास के दुकानदारों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची. नगर थाना पुलिस के प्रणव कुमार ने परिजनों को समझाकर डॉक्टर को बंधक से मुक्त कराया. काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस की पहल से मामला शांत हो सका. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है