रिपोर्ट- अमित कुमार!
कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद
अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान
संसद का किस तरह से समापन हुआ यह लोगों ने देखा
संसद में बाबा साहब को अपमानित करने का काम अमित शाह के द्वारा किया गया वैसा संविधान में आज तक नहीं हुआ था
लोकसभा और राज्यसभा में मेरा भी एक युग से ज्यादा बीत गया ऐसा संचालन हमने कभी नहीं देखा
ऐसा सत्र मैने नहीं देखा जहां ट्रेजरी बेंच के लोग हैं बिजनेस नहीं होने देना चाहते हैं
75 साल का अमित कल सरकार बना रही थी उस पर दो दिनों का चर्चा जरूर हुआ
राज्यसभा में जैसे ही गृह मंत्री का भाषण हुआ उस भाषण में बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया गया
स्वाभाविक है कि लोगों में घुसा और आक्रोश होगा
पूरे देश के लोग अपने गुस्सा का इजहार कर रहे थे
कांग्रेस के लोग दूसरे दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नीचे शांति मार्च और शांति पूर्ण प्रोटेस्ट कर रहे थे
हम लोग संसद के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो बीजेपी के सांसद रोकने के लिए खड़े थे
प्रोटेस्ट को रोकने के लिए बीजेपी के द्वारा खेल खेला गया
बीजेपी सांसद सारंगी से मेरी मुलाकात हुई हमने भी पूछा क्या हुआ सारंगी जी बोले कुछ नहीं किसी ने धक्का दे दिया
लेकिन साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के लीडरशिप के द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी पर fir कराया गया
हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया
ये लोग संविधान विरोधी लोकतंत्र विरोधी है
अंबेडकर के संविधान के खिलाफ हमेशा करते रहे हैं यह कोई नई बात नहीं है
पूरे देश में इसका मुख्यपात्र हो रहा है
देश के दलित जाती के लोग अपने आप को कमजोर और असहज महसूस कर रहे हैं
कल कांग्रेस के द्वारा जिलों में आक्रोश मार्च किया जाएगा
आक्रोश मार्च प्रखंड स्थल ब्लॉक स्तर पर ले जाएंगे
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश का बयान
पहली बार सांसद का दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी और मोदी की सरकार कर रही है
आजादी की लड़ाई लड़ने वाले पुरखे पर हमला करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है
मोदी सरकार लगातार संविधान पर हमला कर कर रही थी उसका उपयोग संसद में किया जा रहा है
संसद का उपयोग कर संविधान के रचयिता को गाली दिलाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है
अमित शाह को कितने पुस्त का गारंटी कार्ड मिल गया है ,क्योंकि राम-राम कहते हैं
बिहार के लिए गौरव का विषय है कि संविधान बना था तो बिहार के पांच लोग शामिल थे
आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हमारे मुल्क के पुरके हैं
पार्टी पूरे देश की पैमाने पर
26 तारीख को बेलगाम में कांग्रेस के 100 साल पहले महात्मा गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुनागया था।
बेलगाम में कांग्रेस 27 को रैली करने जा रही हैं
बिहार में कल संविधान मार्च होगा
कहीं घटना घटती है तो सीसीटीवी fir किया जाता है
संसद में कोने-कोने पर सीसीटीवी फुटेज लगा है
लेकिन बिना जांच कर fir किया गया
सरकार में दम है तो सीसीटीवी फुटेज को उजागर करें।
हम लोग अमित शाह को माफी और इस्तीफा की मांग कर रहे हैं