रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताएं है की नये पैक्स दुकानदार एवं जिन्हें अपना मापतौल का नवीनीकरण करना है उनके लिए अनुमंडल कार्यालय परिषद में आज कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मापतौल पदाधिकारी एवं उनके सहयोगी के द्वारा कैंप के माध्यम से मापतौल की बटखारा को सत्यापित कर जरूरत मंदों को अनूग्यप्ती दिया गया। जिससे धान अधिप्राप्ति कार्य में भी तेजी आएगी। सरकार के द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर बिहार सरकार द्वारा दर निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित दर पर रजिस्टर्ड किसान अपना धान का विक्रय पैक्स के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
बाइट — अश्रि्वनी कुमार सदर एसडीओ